आगर। जिले के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के पायली गांव में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद एक ओर जहां प्रशासन ने गांव को कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है, वहीं अब पायली के समीप के गांव मोड़ी में लॉकडाउन के दौरान गांव रक्षा समिति के सदस्य बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश करने से रोकने के लिए पहरा दे रहे हैं.
गांव की सीमा पर डटे युवा, दिन-रात कर रहे पहरेदारी - सुसनेर
आगर के सुसनेर के आसपास के गांवों में युवा ग्रुप बनाकर गांव की पहरेदारी कर रहे हैं, ताकि कोई बाहरी या संदिग्ध गांव में दाखिल न हो सके.
गांवो के बाहर तैनात हुए ग्राम रक्षा समिति के सदस्य,
गांव के करीब 20 से भी अधिक युवा तीन ग्रुप बनाकर दिन रात पहरेदारी कर रहे हैं. इसके तहत दो से तीन टीमें बनाकर ये युवा अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इनके द्वारा मोड़ी, पायली और माणा से जुड़े रास्तों पर पहरा दिया जा रहा है. ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार ग्राम रक्षा समिति के सदस्य तय समय पर ड्यूटी दे रहे हैं.