मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने बांटे एक हजार मास्क, की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील - mask distribution by youth congress

आगर मालवा में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शहर में घूम कर लोगों को मास्क बांटे. इसके साथ ही, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का उपयोग करने की सलाह भी दी है. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि.

youth congress distributing mask to people
लोगों को मास्क बांटते युथ कांग्रेस के पदाधिकारी

By

Published : Jun 20, 2020, 4:54 PM IST

आगर मालवा। कोरोना से बचाव को लेकर यूथ कांग्रेस की तरफ से सराहनीय पहल की जा रही है. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी शहर में लोगों को मास्क वितरण करने का काम कर रहे है. यूथ कांग्रेस ने शहर के साथ ही राजमार्ग पर लोगों को करीब एक हजार मास्क बांटे हैं. इस दौरान यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने लोगों से मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों के चलते अनलॉक शुरु किया गया, लेकिन इसमें लोग कोरोना को लेकर काफी लापरवाह हो गए हैं. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी छोड़ दिया है और ना ही मास्क लगाते दिखाई देते हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए यूथ कांग्रेस ने शहर के कई इलाकों में पहुंचकर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किया.

यूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष इरफान अंसारी ने बताया कि, लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क वितरण किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. शहर में लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. साथ लोगों को कोरोना वायरस को लेकर सभी एहतियात बरतने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details