आगर मालवा। प्रदेश के कई जिलों में औसत से कम बारिश होने पर किसानों की चिंताएं बढ़ गई है. बारिश की कामना करते हुए भारी संख्या में महिलाओं ने भगवान की शरण में पहुंच कर पूजा- पाठ किया, साथ ही ढोल- नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली.
आगर मालवा के सुसनेर में महिलाओं ने बारिश के लिए चारों दिशाओं में विराजमान सभी देवी-देवताओं का पूजन किया है. साथ ही महिलाओं ने भगवान को प्रसन्न करने के लिए चंदा एकत्रित कर पूरे नगर में ढोल- नगाड़ों के साथ भजन गाते हुएं शोभा यात्रा निकाली.
बारिश के लिए भगवान की शरण में पहुंचीं महिलाएं महिलाओं ने मेला ग्राउण्ड स्थित शीतला माता मंदिर, चोसठ माता मंदिर, श्री राम मंदिर धर्मशाला, कालेश्वर महाराज, नीलकंठेश्वर महोदव मंदिर, श्रीराम जानकि मंदिर, श्री खेडापति हनुमान मठ मंदिर, सूर्यवंशी श्रीराम मंदिर, सहित कई अन्य मंदिरों में पूजा की है.
महिला मंडल की अध्यक्ष गीताबाई और सुगनाबाई ने बताया की क्षेत्र में काफी दिनों से बारिश नहीं होने के कारण जन- जीवन प्रभावित हो रहा है. विशेषकर किसानों की बोई गई फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में बारिश की सख्त आवश्यकता है. इसी के चलते महिलाओं ने इंद्र देवता को मनाने के लिए शहर के सभी देवी-देवताओं की पूजा की है.