आगर।विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बगलामुखी मंदिर को सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है. सुबह की आरती के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे. हालांकि दर्शन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सारे नियमों का पालन श्रद्धालुओं को करना पड़ा. वहीं श्रद्धालुओं को गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं दी गई. ऐसे में मुख्य मंदिर के बाहर से माता के दर्शन किये गए हैं.
विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बगलामुखी मंदिर खुला, भक्तों ने किये दर्शन - agar news
शक्तिपीठ मां बगलामुखी मंदिर को सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है. सुबह की आरती के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे.
बता दें कि लॉकडाउन के कारीब ढाई महीने तक धार्मिक स्थल बन्द थे. ऐसे में जब सोमवार से धार्मिक स्थलों को खोले जाने का ऐलान हुआ तो धर्मप्रेमी काफी खुश हुए. मां बगलामुखी मंदिर भी पिछले ढाई महीने से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद था. केवल मंदिर के पंडित ही सुबह-शाम आरती कर रहे थे. सोमवार से मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया तो बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं.
दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य था. ऐसे में सभी श्रद्धालु मास्क पहनकर आए. वहीं अंदर आने से पहले श्रद्धालुओं को सेनेटाइज किया गया. साथ ही कर्मचारी द्वारा यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं के नाम, पते व मोबाईल नंबर नोट किये गए.