आगर मालवा।कोरोना वायरस ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए सबसे बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. लॉकडाउन के चलते काम न मिलने पर मजदूर अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं. शनिवार को करीब सौ मजदूर रहने-खाने की दिक्कत होने पर 5 सौ किलोमीटर पैदल अपने घर की ओर निकल पड़े. जिनके आगर पहुंचने पर प्रशासन ने इनके लिए खाने की व्यवस्था की, साथ ही सभी का स्क्रीनिंग कर बसों के जरिए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया.
कोरोना वायरस के चलते कोटा से झाबुआ के लिए पैदल निकले मजदूर, प्रशासन ने की स्क्रीनिंग - Screening
कोरोना वायरस के चलते राज्य से बाहर गए मजदूर पैदल ही घर की ओर निकल पड़े, जिनके आगर पहुंचने पर प्रशासन ने सभी को खाना खिलाया, जिसके बाद सभी का स्क्रीनिंग कर बसों के जरिए उनके शहर की ओर रवाना किया गया.
कोरोना वायरस के चलते कोटा से झाबुआ के लिए पैदल निकले मजदूर
बता दें कि सभी मजदूर कोटा राजस्थान में काम करते थे, लॉकडाउन के चलते न तो इनको कोई काम मिला और न ही अपने घर जाने के लिए कोई साधन, ऐसे में ये मजदूर अपने परिवार को लेकर झाबुआ की ओर निकल पड़े. आगर में आने पर प्रशासन ने इनको गांधी उपवन स्थित सामुदायिक भवन में रुकवाया. जहां सभी को खाना खिलाने बाद स्क्रीनिंग की गई, जिसमें सभी लोग स्वस्थ पाए गए.
Last Updated : Mar 29, 2020, 2:43 PM IST