आगर मालवा।सुसनेर में टोटल लॉकडाउन किया गया है, ऐसे में नगरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे इसके लिए नागपुर की मल्टी अर्बन कंपनी के कर्मचारी 40 डिग्री तापमान में भी मैना रोड पर पाइप लाइन को सुधारने का काम कर रहें हैं.
40 डिग्री तापमान में भी पाइप लाइन बिछा रही ये कंपनी, लॉकडाउन में नहीं होगी पानी की कमी - सुसनेर समाचार
सुसनेर में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान और भीषण गर्मी के बीच लोगों को पानी की समस्या न हो इसके लिए नागपुर से आई टीम पाइप लाइन सुधारने का काम कर रही है.
इस दौरान कर्मचारियों को पाइप लाइन ठीक करने के लिए काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कंपनी के फील्ड इंचार्ज ने कहा कि गर्मी काफी बढ़ती जा रही है, और पूरी तरीके से लॉकडाउन है. वहीं भीषण गर्मी में पानी सबसे जरुरी है. इसलिए लोगों को समय पर पानी मिलता रहे. इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है.
बता दें कि नागपुर की मल्टी अर्बन कंपनी ने क्षेत्र के किटखेड़ी बांध से पानी लाकर परसुलिया रोड पर बनाए गए प्लांट में फिल्टर करके, नल- जल योजना के माध्यम से वितरित करने के लिए पेयजल योजना के तहत 32 किलोमीटर की पाइपलाइन नगरी क्षेत्र में बिछाई है. वहीं टेस्टिंग के दौरान कई क्षेत्र से लीकेज की समस्या भी सामने आई जिसे तुरंत ठीक करने का काम कर्मचारियों ने किया.