आगर मालवा। लॉकडाउन के चलते मजदूर अपने घरों की ओर वापस लौट रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान से पैदल चलकर अपने गंतव्य की और जाने वाले मजदूरों का जिले की सीमा में आना शुरु हो गया है. वहीं आज दिनभर दर्जनभर से अधिक मजदूर जैसलमेर से पैदल चलकर राजस्थान की सीमा से लगे जिले के सोयत पहुंचे, जहां इन सब की सक्रीनिंग की गई और खाने की व्यवस्था की गई.
राजस्थान से पैदल चलकर मजदूरों का आना जारी, खाने को तरस रहे मजदूर
दर्जनभर से ज्यादा मजदूर राजस्थान से पैदल चलकर अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े और राजस्थान की सीमा से लगे जिले के सोयत पहुंचे. जहां इन सभी की सक्रीनिंग के साथ-साथ खाने की व्यवस्था भी की गई.
राजस्थान से वापस लौट रहे दर्जनों मजदूर
बता दें कि इन मजदूरों के साथ बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी शामिल थे, कई दिनों से पैदल चले आ रहे इन मजदूरों के सामने खाने का संकट भी खड़ा हो गया था. सभी मजदूर अपने कंधों पर भारी-भरकम सामान लादे हुए थे. इन सभी मजदूरों के लिए बाद नगर पंचायत सोयत की और से एक वाहन की व्यवस्था की गई, और इन्हें इनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.