मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारियों ने काम बंद कर नपा अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, बेटे पर लगाया गाली-गलौज करने का आरोप - शिकायत

आगर मालवा में नगर पालिका के कर्मचारियों ने नपा अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ शिकायत करते हुए मोर्चा खोला. कर्मचारियों ने अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि अगर दोबार ऐसा हुआ तो वे धरना देंगे.

नपा कर्मचारियों ने जताई नाराजगी

By

Published : Apr 1, 2019, 8:50 PM IST

आगर-मालवा। नगर पालिका के कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से काम बंद कर नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला. कर्मचारियों ने नपा अध्यक्ष के बेटे पर गाली-गलौज कर अभ्रद व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सीएमओ से मामले की शिकायत की.

आगर मालवा के नपा कर्मचारियों ने सोमवार को काम बंद रख अपने अध्यक्ष के खिलाफ विरोध जताया है. कर्मचारियों ने कहा कि नगर पालिका का काम नपा अध्यक्ष की जगह उनके बेटे द्वारा किया जाता है. वहीं कर्मचारियों ने कहा कि अध्यक्ष का बेटा रौब झाड़ते हुए उनसे कई काम करवाता है.

काम नहीं करने पर कर्मचारियों के साथ अभ्रद भाषा का उपयोग कर उन्हें अपमानित किया जाता है. कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर पालिका के कामों में अध्यक्ष पुत्र का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. अगर दोबारा किसी कर्मचारी के साथ इस प्रकार की घटना होती है तो वे सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे.

नपा कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

कुछ महिने पहले भी एक सफाई कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था. जिसकी शिकायत समस्त कर्मचारियों द्वारा कोतवाली में की गई थी. उसके बाद अध्यक्ष पुत्र पर प्रकरण दर्ज होने के साथ ही उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details