आगर मालवा।जिले में प्राकृतिक आपदा के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई हैं. जिसके चलते किसानों को सरकार के सहयोग की दरकार है. मंगलवार को दौड़खेड़ी तथा खिमखेड़ी के दर्जनों किसानों के अलावा ग्राम चांदनगांव की दर्जनों महिलाएं सोयाबीन के पौधे लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम अधीक्षक भू-अभिलेख को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें वर्तमान में नुकसान हुईं फसल का और 2018 में हुई प्राकृतिक आपदा के मुआवजे की मांग की है.
ज्ञापन में किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा फसल का बीमा करवाया जाता है, लेकिन फसल खराब होने के बाद बीमा नहीं दिया जाता है. वर्ष 2018 में खराब हुई फसल का बीमा गांव के किसानों को आज तक नहीं मिला है. किसानों ने मांग की है कि जल्द किसानों को बीमा दिलवाया जाए, वहीं इस बार सोयाबीन की फसल में पीलापन तथा अफलन की स्थिति निर्मित हो गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान है. किसान चाहते हैं कि जिला प्रशासन खराब फसल का सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करे.