स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पेंटिंग के जरिए ग्रामीणों को देंगी ये संदेश - स्वच्छ भारत मिशन
जनपद पंचायत में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चार प्रकार की पेंटिग बनाकर स्वच्छता संदेश देकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया गया.
जनपद पंचायत में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन
आगर। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गांवों में पेंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश देती नजर आएंगी. स्वच्छता पर आधारित इस पेंटिंग के जरिए चार संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया जाएगा, जिसकी शुरूआत महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं को एक पेटिंग के लिए एक हजार रूपये मानदेय भी दिया जाएगा.