मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगेहाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई - Patwari caught taking bribe of two thousand

आगर मालवा मे लोकायुक्त की टीम ने महिला पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. जाति प्रमाण पत्र बनाने के एवज में पटवारी में पीड़ित से दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगेहाथों गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2019, 12:08 AM IST

आगर मालवा। जिले में लोकायुक्त पुलिस ने महिला पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. महिला पटवारी पूनम मारू ने पीड़ित से जाति प्रमाण पत्र बनाने की एवज में ये घूस मांगी थी. लोकायुक्त ने साक्ष्यों के आधार पर महिला पटवारी पर कार्रवाई की है.

दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ायी महिला पटवारी

बता दें कि महिला पटवारी बड़ौद तहसील के ग्राम रालयती में पदस्थ है. लोकायुक्त डीएसपी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. पटवारी ने तीन किश्तों में तीन हजार रुपए की घूस लेने की मांग की थी, जिसकी एक किश्त फरियादी दे चुका था. वही दूसरी किश्त लेते समय पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा लिया .

ABOUT THE AUTHOR

...view details