आगर मालवा।जिला चिकित्सालय स्थित कोविड सेंटर में मंगलवार को 42 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई. इस दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जिला चिकित्सालय से शव को एम्बुलेंस से मुक्तिधाम पंहुचाने की बजाय नगर पालिका के पशु शव वाहन से मुक्तिधाम लाया गया. इस घटना को लेकर परिजनों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है.
मर गई मानवता: महिला के शव को पशु शव वाहन से ले जाया गया मुक्तिधाम - animal vehicle
जिले में मंगलवार को 42 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई, जिसके बाद जिला चिकित्सालय से शव को एम्बुलेंस से मुक्तिधाम पंहुचाने की बजाय नगर पालिका के पशु शव वाहन से मुक्तिधाम लाया गया
कोरोना से महिला की मौत
कोविड वार्ड में भर्ती करने के एक घण्टे बाद ही हो गई मौत
मंगलवार सुबह महिला की कोरोना जांच की गई थी. रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव निकली, जिसके बाद महिला को ट्रामा सेंटर में बनाए गए कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया. दोपहर करीब एक बजे महिला की तबियत ज्यादा खराब हुई, जिसके बाद महिला की मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि कोविड वार्ड में भर्ती करने के एक घंटे बाद ही हो गई मौत.