मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर से दो किमी दूर लगाई गई थोक सब्जी मंडी, सोशल डिस्टेंसिंग का कराया पालन

आगर मालवा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और भीड़ से लोगों को बचाने के लिये प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी जिले से 2 किमीं दूर गुफा बरडा के पास लगावाई गई.

By

Published : May 3, 2020, 1:55 PM IST

Wholesale vegetable market is located two km from the city in Agar Malwa.
शहर से दो किमी दूर लगाई गई थोक सब्जी मंडी

आगर मालवा।जिले में कोरोना वायरस से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को ध्यान में रखते हुए में थोक सब्जी मंडी शहर से 2 किमी दूर गुफा बरडा के पास लगाई गई. यहां फुटकर व्यापारियों ने थोक विक्रेताओं से सब्जियां खरीदीं.

शहर से दो किमी दूर लगाई गई थोक सब्जी मंडी

बता दें कि शहर के बीचो-बीच सब्जी मंडी स्थित है.लेकिन जगह तंग होने के चलते यहां ज्यादा भीड़ रहती और सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं होता. ऐसे में संक्रमण फैलने का डर बना रहता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शहर से दो किमी दूर स्थित गुफा बरडा में सब्जी मंडी लगवाई.

इस दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारी यहां पूरे समय मौजूद रहे. फुटकर और हाथ ठेला विक्रेताओं को भी शहर में सब्जी बेचने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अन्य सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details