आगर-मालवा। जिले में यूरिया खाद के लिए सुबह से लाइन में खड़े लोगों से मिलने के लिए विधायक मनोहर ऊंटवाल पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो के गोदाम पहुंचे. जहां किसानों ने खाद नहीं दिए जाने की बात कहीं लेकिन विधायक किसानों को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और पीड़ित किसानों की समस्या बताई. कलेक्टर ने किसानों की समस्या का निराकरण तुरंत किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
खाद के लिए किसानों को परेशान देख विधायक भी पहुंच गए कलेक्ट्रेट, होता रहा हंगामा
आगर-मालवा जिले में विजय दिवस का कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक वहां किसान पहुंच गए और अपनी शिकायत विधायक मनोहर ऊंटवाल से की. फिर क्या विधायक भी सभी किसानों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए.
बता दें कि करीब 500 से ज्यादा किसान यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे थे. किसानों को सोमवार को खाद वितरण की सूचना मिली थी. दोपहर 12 बजे तक भी गोदाम का दरवाजा नही खुला तो नाराज किसान सामने ही चल रहे विजय दिवस कार्यक्रम में पहुंच गए. जिसके बाद अधिकारियों ने किसानों को समझाया और कार्यक्रम के बाद उनकी सुनवाई करने की बात कही लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी खाद वितरण शुरु नही हो सका. लेकिन फिर किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल किसानों से मिलने पहुंचे तो पीड़ित किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए निराकरण की बात कही.
विधायक मनोहर ऊंटवाल ने बताया कि किसानों की सुनवाई नही हो रही है.