मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुसनेर कृषि उपज मंडी में शुरू हुई खरीदी, पहले दिन 70 किसानों ने बेची अपनी उपज - lock down

देश में लागू किए लॉकडाउन के दूसरे चरण के बीच आज से आगर जिले के सुसनेर की कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज को खरीदी की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके तहत पहले दिन में ग्राम पंचायत कडिया और आकली के 70 किसानो से 656 क्विंटल उपज खरीदी गई.

wheat procurement started in susuner of agar district and 70 farmers sold their produce
सुसनेर कृषि उपज मंडी में शुरू हुई खरीदी

By

Published : Apr 20, 2020, 9:15 PM IST

आगर। शासन के निर्देश पर कृषि उपज मंडी में गेहूं की खरीदी सोमवार से शुरू हुई हैं. सुसनेर की कृषि मंडी खुलते ही पहली पाली में 40 किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंचे, तो वहीं दोपहर बाद की पाली में 30 किसानों ने अपनी उपज बेची. जिसमें गेहूं, रायडा, मसूर, धनिया और चना शामिल है.पहले दिन गल्ला व्यापारियों ने बोली लगाकर 70 किसानों से 656 क्विंटल उपज खरीदी.

बता दें कि लॉकडाउन के चलते मंडी में फसल की नीलामी प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. जिसके बाद 15 अप्रैल को मंडी फिर से शुरू किया जाना था. लेकिन लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू होने से स्थानीय प्रशासन ने गेहूं खरीदी पर रोक लगा दी थी.

जिसके बाद अब आज से शासन के दिए निर्देशों के अनुसार किसानों की समस्याओं को देखते हुए उपज की नीलामी शुरू की गई. इस दौरान सरकार के निर्देश थे कि किसानों को भी उनकी उपज बेचने में परेशानी न हो और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए. जिसके चलते पहले दिन मंडी में आई ट्रैक्टर- ट्रालियों को विशेष दूरी पर खड़ा करवाया गया और एक ट्रॉली पर केवल 2 किसान मौजूद रहे.

सभी फसलों की आवक सोमवार को 656 क्विंटल रही और इसमें 513 क्विंटल गेहूं खरीदा गया. जिसका भाव 1 हजार 640 से लेकर 1 हजार 715 रुपए तक रहा.

  • रायडा 99 क्विंटल 3 हजार 600 से 3 हजार 730 रूपये तक खरीदा गया.
  • 20 क्विंटल मसूर की खरीदी हुई जो कि 5 हजार 130 से 5 हजार 220 तक खरीदी गई.
  • 15 क्विंटल चने की खरीदी 3 हजार 550 से 3 हजार 900 के भाव से खरीदा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details