आगर मालवा।जिले के पुरानी कृषि उपज मंडी के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर शनिवार शाम 2 अलग-अलग ग्राहकों ने अपनी बाइक में पेट्रोल की जगह पानी डाले जाने का आरोप लगाया है. दोनों ग्राहक जब इस बात की शिकायत लेकर पेट्रोल पंप संचालक के पास गए तो संचालक और ग्राहकों के बीच जमकर बहस हुई.
- पेट्रोल की जगह निकला पानी
पंप में पेट्रोल की जगह पानी डाले जाने को लेकर बिजना खेड़ी निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि वह अपनी बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर एक बोतल में पेट्रोल लेने पहुंचा था. जहां से उसने 60 रुपए का पेट्रोल अपनी बाइक में डाला और दोबारा अपनी बाइक लेकर पेट्रोल डलवाने पंप पर पहुंचा. उसके बाद उसने दोबारा 230 रुपए का पेट्रोल डलवाया, लेकिन कुछ दूरी तय करने के बाद ही उसकी बाइक बंद हो गई. ऐसे में उसने जब बाइक मैकेनिक को दिखाई और बाइक से पेट्रोल निकाल कर देखा गया तो उसमें पेट्रोल की जगह पानी निकला.