मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमकल बनी टेंकर, कलेक्ट्रेट में किया जा रहा पानी सप्लाई

आगर मालवा में इकलौती दमकल कलेक्ट्रेट में पानी सप्लाई का काम करती नजर आई, इस दमकल के भरोसे पूरा जिला और आसपास के सैकड़ों गांव हैं.

By

Published : Jun 27, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 2:16 AM IST

Fire brigade supplies water to collectorate
कलेक्ट्रेट में पानी सप्लाई करती दमकल

आगर मालवा। नगर पालिका की एकमात्र दमकल से इन दिनों कलेक्ट्रेट में पानी की आपूर्ति का काम किया जा रहा है. आग बुझाने के लिए हर समय हाजिर रहने वाली इस दमकल से जब इस तरह पानी की आपूर्ति की जाएगी तो किसी आगजनी की घटना में कोई बड़ी अनहोनी होने का अंदेशा हमेशा बना रहेगा. कलेक्ट्रेट में दमकल से पानी की आपूर्ति को लेकर जब सीएमओ से बात की गई तो वे भी गोलमोल जवाब देते नजर आए.

दमकल से किया जा रहा पानी सप्लाई

बता दें कि नगर पालिका के पास इस समय केवल एक ही दमकल चालू हालत में है, इस दमकल के भरोसे पूरा आगर शहर और आस-पास के सैकड़ों गांव हैं. किसी भी तरह की आगजनी की घटना होने पर यही दमकल उपलब्ध होती है, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी इस दमकल का जमकर दुरूपयोग कर रहे हैं. आग बुझाने के काम आने वाली इस दमकल से पिछले महीनों से नए कलेक्ट्रेट की बिल्डिंग में पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. आये दिन ये दमकल कलेक्टर कार्यालय परिसर में बने पानी के टैंक में पानी डालती हुई दिखाई देती है, जबकि पानी की आपूर्ति के लिए नगर पालिका के पास काफी संख्या में टेंकर उपलब्ध हैं.

जब इस बारे में नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट से बात की गई तो उन्होंने बताया, हमेशा दमकल से पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है. पानी सप्लाई करने के लिए हमारे पास पर्याप्त टेंकर हैं, यदि टेंकर समय पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तब ऐसी स्थिति में दमकल से पानी मंगाना पड़ता है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 2:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details