मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी आते ही शुरू हुआ पानी का संकट, गांववाले ट्यूबवेल से भर रहे पानी - परसुखेड़ी आगर

आगर के ग्राम परसुखेड़ी में जलसंकट खड़ा हो गया है हैंडपंप भी बंद हो गए हैं, गांववालों को ट्यूबवेल से पानी भरना पड़ रहा है पर अबतक अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं गया है.

Water epidemic starts, people are taking water from tubewells
पानी की महामारी शुरु लोग ट्यूबवेल से ले रहे पानी

By

Published : May 4, 2020, 5:14 PM IST

Updated : May 4, 2020, 9:33 PM IST

आगर मालवा। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर गई जगहों पर जलसंकट भी खड़ा हो गया है. लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है ऐसी कुछ स्थिति ग्राम परसुखेड़ी में देखने को मिल रही है.

पानी की महामारी शुरु, लोग ट्यूबवेल से ले रहे पानी

पिछले साल अच्छी बारिश होने पर ग्राम परसुखेड़ी में सालों से सूखे पड़े हैंडपंप भी चालू हो गए थे. लेकिन इस साल मई में ही पानी की समस्या खड़ी हो गई है दर्जनभर से ज्यादा हैंडपंप बंद हो चुके हैं. ऐसे में गांव वालों का एक मात्र सहारा है ट्यूबवेल जिससे पूरा गांव पानी लेने के लिए मजबूर है जब-जब पानी भरने के लिए ट्यूबवेल शुरु की जाती है, लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. यहां तक की पानी भरने को लेकर कई बार महिलाओं के बीच विवाद भी हो जाता है. इस संकट के बारे में गांव के सचिव ने अधिकारियों को जानकारी भी दी है लेकिन अबतक कुछ नहीं किया गया है.

Last Updated : May 4, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details