आगर मालवा।स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर को बेहतर स्थान दिलाने के लिए नगर पालिका का अमला जुटा हुआ है. शहर में जगह-जगह पर तितर-बितर पड़े मलबे और गंदगी को हटाने का काम जारी है. शुक्रवार को नगर पालिका के स्वच्छता अमले ने शहर की ऐतिहासिक धरोहर रत्नसागर तालाब किनारे से सफाई अभियान चलाया.
लंबे समय से पड़ा था मलबा
रत्नसागर तालाब शहर के बीचोबीच स्थित है. ऐसे में कोई भी घर या दुकान का निर्माण करता है, तो निकलने वाला मलबा तालाब के किनारे फेंक देते है. इस पूरे तालाब के किनारे इसी प्रकार का मलबा पड़ा हुवा जिसे नगर पालिका की स्वच्छता टीम ने हटाया.
झाड़ियों और गंदगी को भी किया साफ