मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पतालों में जमकर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मौके पर पुलिस

आगर के दो निजी अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखने को मिला. जहां लोग भी बिना डर के नजर आए. जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर पुलिस और प्रशासन ने अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्रवाई की बात कही.

Violation of social distancing in private hospitals agar
निजी अस्पतालों में जमकर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : May 8, 2020, 5:09 PM IST

आगर मालवा। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है इससे बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है ताकि सभी अपने घरों में रहें कोई किसी के संपर्क में न आए. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार लोगों को इस बीमारी से जागरूक कर रही है. घरों में रहने की सलाह दे रही है, लोगों से एक मीटर की दूरी बनाने के लिए कह रही है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस बीमारी का इलाज है दूरी.

निजी अस्पतालों में जमकर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बावजूद इसके लोग लगातार लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसी कड़ी में आगर के जिला अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नियमों का पालन करवाने के लिए न तो प्रबंधन इस ओर ध्यान दे रहा है, और न ही आम लोगों की समझदारी नजर आ रही है. शुक्रवार को शहर के हाइवे पर स्थित अलग-अलग निजी अस्पतालों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखे.

इसकी सूचना जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल संचालकों को आखिरी समझाइश देते हुए कहा कि अगली बार नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अधिकारियों ने आम लोगों को भी नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए और मास्क लगाने को भी कहा.

राजस्व निरीक्षक मनीष सिंह तिवारी ने बताया कि निजी अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है. इस बार समझाइश दे दी गई है लेकिन यही हाल देखने को मिलता है तो अस्पताल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details