आगर मालवा। उपचुनाव को लेकर लगी आचार संहिता का आगर विधानसभा में जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है. कई जगहों पर खुले पड़े शिलालेख को जिम्मेदारों द्वारा अभी तक नहीं ढंका गया है, कुछ इसी तरह का नजारा जिला अस्पताल में दिखाई दिया. नवीन जिला अस्पताल के शुभारंभ के समय लगाया गए शिलालेख को ढकने की कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है. जबकि आचार संहिता लगने को एक सप्ताह होने वाला है. जिला अस्पताल में लगे इन शिलालेखों पर जनप्रतिनिधियों के नाम भी उल्लेखित हैं, ऐसे में यहां आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ दिख रहा है.
आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन, खुले पड़े हैं लोकार्पण के शिलालेख - आगर मालवा न्यूज
आगर मालवा में भी उपचुनाव होना है, जिसके चलते यहां भी आचार संहिता लगी हुई है, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है.
आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन
बता दें प्रतिदिन इस शिलालेख के सामने से सिविल सर्जन, चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारी निकलते हैं, लेकिन उन्होंने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिला अस्पताल के पास स्थित ट्रामा सेंटर में भी इसी प्रकार की स्थिति है. जिले में ऐसी कई सार्वजनिक जगह हैं, जहां इस प्रकार के शिलालेख खुले पड़े हैं. जिनमें टिल्लर कॉलोनी में टिल्लर बांध के उद्घाटन का शिलालेख भी खुला पड़ा हुआ है.