मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर के आवास से चंद कदमों की दूरी पर हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन, ये है पूरा मामला - agar news

बीजेपी के आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है, जिसमें वृक्षारोपण को लेकर साल 2006 में चलाए गए जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत इस काम का लोकार्पण तत्कालीन भाजपा सरकार में मंत्री रहे तुकोजीराव पंवार, पूर्व सांसद थावरचंद गहलोत, पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर के साथ ही पार्षद का नाम उल्लेखित था. इसके बावजूद उसे नहीं ढंका गया.

शिलालेख

By

Published : May 19, 2019, 12:11 AM IST

आगर। कलेक्टर के आवास से महज 20 मीटर की दूरी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. साल 2006 में भाजपा नेताओं के एक शासकीय काम का लोकार्पण किया हुआ शिलालेख खुला पड़ा दिखाई दिया. आचार संहिता लगे करीब डेढ़ माह बीत चुके हैं, लेकिन इस शिलालेख को ढंकने की सुध जिम्मेदारों ने नहीं ली.

शिलालेख


वृक्षा रोपण को लेकर साल 2006 में चलाए गए जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत इस काम का लोकार्पण तत्कालीन भाजपा सरकार में मंत्री रहे तुकोजीराव पंवार, पूर्व सांसद थावरचंद गहलोत, पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर के साथ ही पार्षद का नाम उल्लेखित था. इतना ही नहीं भाजपा पार्टी के नेताओ ने लोकार्पण किये गए काम का इस शिलालेख की 50 मीटर की परिधि में 3 मतदान केंद्र भी स्थित है.


जिस जगह यह शिलालेख स्थापित है उसके पास मतदान केंद्र, कलेक्टर आवास के साथ ही डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार व अन्य विभागों के अधिकारियों के भी आवास पास में ही स्थित है इतने अधिकारियों की प्रतिदिन इस मार्ग पर आवाजाही के बावजूद किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव गुड्डू लाला ने बताया कि यह आचार संहिता का घोर उलंघन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details