आगर। बीजेपी की सदस्यता लेने वाले नगर पालिका के 13 कर्मचारियों पर आचार संहिता का उल्लंखन करने के आरोप में गाज गिर गयी. जांच रिपोर्ट के आधार पर 5 स्थाई कर्मचारियों को निलंबित और 8 अस्थाई कर्मचारियों को कार्य से मुक्त कर दिया गया है.
आचार संहिता का उल्लंघन: बीजेपी की सदस्यता लेने वाले 13 सफाई कर्मचारियों पर गिरी गाज - mp news
बीजेपी की सदस्यता लेने वाले नगर पालिका के 13 कर्मचारियों पर आचार संहिता का उल्लंखन करने के आरोप में गाज गिर गयी.5 स्थाई कर्मचारियों को निलंबित और 8 अस्थाई कर्मचारियों को कार्य से मुक्त कर दिया गया है.
बता दें कि देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी आगरमालवा आये थे. इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें नगर पालिका के 13 सफाई कर्मचारी भी पहुंचे थे. सफाई कर्मचारियों ने महेंद्र सोलंकी, बीजेपी जिला अध्यक्ष दिलीप सकलेचा, विधायक मनोहर ऊंटवाल समेत बीजेपी पदाधिकारियों के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
इस घटनाक्रम की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई. जिसके बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर अजय गुप्ता ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए. जांच सहीं पाये जाने पर 13 सफाई कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया.