आगर मालवा। बीते दिनों हुई आफत की बारिश के बाद जिले के सुसनेर के समीप मैना गांव के ग्रामीणों को अब मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल बारिश के चलते 25 से अधिक कच्चे मकान पूरी तरह से ढह गए हैं वहीं बारिश का पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों के लाखों रूपये का नुकसान हो गया है. वहीं घरों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र में भी पानी घुसने से शासकीय सामान सहित शासकीय रिकॉर्ड पूरी तरह से नष्ट हो गया है. जिसके बाद ग्रामीण बारिश से हुए नुकसान के लिए शासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
दरअसल सुसनेर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैना गांव के समीप से बहने वाले नाले का पानी गांव में घुस गया था जिसके चलते ग्राम पंचायत मैना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बागरी का खेडा में दर्जनभर से अधिक कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं.