आगर।आगर जिला मुख्यालय से 10 km की दूरी पर स्थित ग्राम झोंटा में सोमवार को कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए एक बार फिर अनोखा तरीका अपनाया है. यहां विशेष साधना से अभिमंत्रित किए गए जल का छिड़काव सभी ग्रामीणों पर किया गया. इसमें महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग सभी शामिल थे. साथ ही पशुओं पर भी इस जल का छिड़काव किया गया.
किया गया अनुष्ठान
ग्रामीणों ने पूरे गांव को खाली कर जंगल और खेत पर जाकर खाना बनाया. इससे पहले ग्रामीणों ने गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर अनुष्ठान किया. यह अनुष्ठान पिछले दो दिन से जारी था, जो कि सोमवार सुबह 7 बजे खत्म हुआ. उसके बाद महादेव का अभिषेक किया गया. ग्रामीणों ने इस कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की. इसके बाद एक-एक कर लोग अपने घरों में ताले लगाकर गांव की सीमा से बाहर खेत और जंगल की ओर निकल पड़े, जहां पूरा दिन लोगों ने वहीं बिताया और खाना भी खाया.
इसे भी पढ़ें :इलाज के नाम पर अंधविश्वास का खेल !