आगर। सुसनेर तहसील स्थित ढाबली गांव के रास्ते पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. जिसके चलते पिछले दो सालों में ग्राम पंचायत के द्वारा बनाई जा रही सड़क का काम अधूरा पड़ा है. वहीं बारिश के मौसम में स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने शासकीय जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जे करने की एसडीएम से शिकायत की है.
शासकीय जमीन पर अतिक्रमण, दो सालों से नहीं बनी सड़क, एसडीएम के पास पहुंचे ग्रामीण
आगर के सुसनेर तहसील स्थित ढाबली गांव के रास्ते पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. जिसके चलते पिछले दो सालों में ग्राम पंचायत के द्वारा बनाई जा रही सड़क का काम अधूरा पड़ा है.
आगर के सुसनेर तहसील से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित ढाबली गांव में आने-जाने वाले रास्ते पर कब्जे के चलते सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. वहीं ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ग्राम पंचायत से लेकर तहसीलदार को की. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद परेशान ग्रामीण एसडीएम मनीष जैन के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे.
इस मामले में एसडीएम मनीष जैन ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एसडीएम ने शासकीय जमीन से जल्द अतिक्रमण हटाने की बात कही है.