आगर मालवा। जिले भर में कोरोना भगाने के लिए ग्रामीण ने टोंटको का भी सहारा ले लिया है. महामारी के दौर में बचने के लिए जिसे जहां से भी जो जानकारी मिल रही है, उसे अपनाने से कोई चूक नहीं रहा. गणेशपुरा गांव में भी अपने बुजुर्गों के बताएं अनुसार, ग्रामीणों ने गत दिनों देर रात टोटका किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं.
हर घर से निकली जलती मशाल
बता दें कि, सुसनेर तहसील के गणेशपुरा गांव के लोग रात के अंधेरे में 'भाग कोरोना भाग' की आवाज लगाकर, हाथों में जलती मशाल लेकर दौड़ते हुए नजर आए. ग्रामीणों का मानना है कि उनके ऐसा करने से कोरोना महामारी का असर उनके गांव से समाप्त हो जाएगा.
ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्गों ने इन्हें बताया है कि जब-जब कोई महामारी आती थी, तब उसका नाम लेकर रविवार और बुधवार की रात में हर घर से एक व्यक्ति अपने घर से जलती हुई मशाल लेकर गांव के बाहर तक दौड़ते हुए एक साथ जाता था. इन जलती हुई मशालों को गांव से बाहर फेंक देता था. इससे उस महामारी का प्रकोप गांव से हट जाता था. बुजुर्गों से मिली जानकारी के बाद गत रविवार को गणेशपुरा के ग्रामीण एक साथ रात 11 बजे अपने-अपने घरों से जलती हुई मशालों को लेकर भाग निकले. 'भाग कोरोना भाग' का नारा लगाते हुए मशालों को गांव के बाहर तक ले गए. जहां एक के बाद एक मशालों को हवा में उछालकर फेंक दिया गया.