आगर मालवा। बीते दिनों तहसीलदार द्वारा जिला अस्पताल के बाहर अतिक्रमण हटाया गया था. जिसको लेकर ग्रामीणों ने दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम एसएलआर राजेश सरवटे को ज्ञापन सौंपा और तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों ने तहसीलदार पर लगाया दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करने का आरोप
आगर जिले में बीते दिनों तहसीलदार द्वारा जिला अस्पताल के बाहर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ज्ञापन में बताया गया कि कुछ ग्राम पंचायत मालिखेड़ी की अनुमति से मिले ग्रामीण पट्टे की जगह पर अपना व्यवसाय संचालित कर रहे थे. अतिक्रमण जिला अस्पताल के सामने का हटाया जाना था लेकिन अतिक्रमण की कार्रवाई ग्रामीण क्षेत्र मे कर दी गई. वहीं अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले से कोई सूचना पत्र भी नहीं दिया गया. यदि सूचना पत्र दिया जाता तो हम खुद गुमटी हटा लेते. तहसीलदार ने हमें समय दिए बगैर जल्दबाजी में द्वेषतापूर्ण रवैया अपनाते हुए हमारी गुमटियां तोड़ दी.
बता दें कि गत दिनों राजस्व, नगर पालिका व पुलिस विभाग के संयुक्त अमले ने जिला अस्पताल के सामने से शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण हटाया था. ग्राम मालिखेड़ी निवासी प्रहलाद यादव ने बताया कि वे पंचायत की अनुमति के बाद एक गुमटी में नागरिक सुविधा केंद्र का संचालन करते है. उनकी यह जगह ग्राम पंचायत क्षेत्र में आती है. तहसीलदार ने आगर नगर पालिका की मदद से हमारी गुमटी तुड़वा दी. वहां पर और भी ऐसी गुमटियां थी जो ग्राम पंचायत मालिखेड़ी के अधीन थी, तहसीलदार पर कार्रवाई की जाए.