मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा के कानड़ इलाके में दिखा शेर !,वन विभाग ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की - Forest department

आगर मालवा के कानड़ क्षेत्र में शेर दिखाई देने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

Video of lion sighting in Agar's Kanad region goes viral
कानड़ क्षेत्र में दिखा शेर !

By

Published : Nov 28, 2019, 1:17 PM IST

आगर मालवा। पिछले 3-4 दिनों से जिले के कानड़ क्षेत्र में शेर दिखाई देने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम ने कानड़ जंगल में पहुंचकर जांच की, जिसके बाद उन्होंने शेर होने की कोई पुष्टि नहीं की है. फिर भी सुरक्षा के लिहाज से वन अमले को क्षेत्र में तैनात किया गया है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी कानड़ से एक किमी दूर रायपुरिया रोड स्थित देवसागर तालाब के पास शेर देखा गया था. उसके बाद फिर कानड़ जंगल में शेर देखने का वीडियो वायरल हो रहा है. वन विभाग अधिकारी छग्गन परमार ने बताया कि सर्चिंग में शेर के पैर के निशान नहीं मिले हैं.

कानड़ क्षेत्र में दिखा शेर !

वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि ग्रामीणों ने किसी और जानवर को देख लिया होगा, जिसे उन्होंने शेर समझ लिया. छग्गन परमार का कहना है कि शरारती तत्व द्वारा झूठा वीडियो वायरल करने की भी आशंका है. इस क्षेत्र में कोई शेर नहीं है, उन्होंने ऐसी किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details