आगर मालवा।एक दलित महिला द्वारा सुसनेर थाने के दो पुलिसकर्मी सहित एक अन्य पर शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़ित महिला ने इस संबंध में एसपी को आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर आपत्ति जताई और कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव से इसकी शिकायत की. जानकारी के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लिया.
आरोपी को बचाने का कोशिश: कांग्रेस
मामले में आगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने पत्रकार वार्ता में पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सुसनेर थाने के दोनों पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही कहा कि, मामले को दबाने के लिए महिला पर दबाव बनाया जा रहा है, अगर मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस इस मामले को प्रदेश स्तर पर उठाएगी.
यह है पूरा मामला