मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, भारी बारिश का पड़ा असर - vegetables prices Increase Heavy rain

सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके कारण आम आदमी को परिवार के लिए खाना बनाना भी किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा है.

आसमान पर सब्जियों के दाम

By

Published : Oct 14, 2019, 12:01 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 1:11 PM IST

आगर मालवा।अतिवृष्टि का असर लोगों की रसोई पर भी दिखने लगा है. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सामान्य व्यक्ति के लिए भोजन पकाना एक चुनौती बन गया है. अतिवृष्टि के चलते क्षेत्र का सब्जी उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है. मंडी में सब्जियां नहीं आ रही हैं. ऐसे में दूसरे शहरों से सब्जियां आ रही हैं, जिनके दाम कान खड़े करने वाले हैं.

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

ऐसे में आम लोग अब विकल्प के लिए दाल और अन्य खाद्य पदार्थों की ओर देख रहे हैं, जिनकी कीमत कम हो. पहले 100 रुपए में झोला भरकर सब्जियां मिल जाती थीं, लेकिन अब यही झोला 200 रुपए में भी नहीं भरता है.

बाजार में कुछ ऐसे हैं, सब्जियों के दाम

सब्जियां रुपए प्रति किलो
आलू 30 रुपए
प्याज 50 से 60 रुपए
लहसुन 100 से 150 रुपए
गोभी 100 रुपए
बैंगन और करेला 60 रुपए
भिंडी 80 रुपए
चवला (गवार) फली 100 रुपए
हरा धनिया 200 रुपए
टमाटर 80 रुपए
पत्ता गोभी 80 रुपए

व्यापारियों ने बताया कि बारिश के चलते खेतों में पानी भरा है, जिससे बड़ी मात्रा में सब्जियां खराब हो गई हैं और जो बची हैं उस सब्जी को किसान मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. बड़े शहरों की मंडियों से जो सब्जियां आ रही हैं, उनका भाड़ा काफी महंगा लग रहा है, जिस कारण सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं.

Last Updated : Oct 14, 2019, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details