इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीणों ने देवताओं को लड़ाया, जल्द होगी खुशियों की बारिश - rain crisis
पानी की किल्लत से जूझ रहे तनोडिया गांव के लोगों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए टोटके का सहारा लिया. उनको उम्मीद है कि इस टोटके से प्रसन्न होकर इंद्रदेव खुशियों की बारिश करेंगे.
पानी की किल्लत के चलते किया टोटका
आगर मालवा। मानसून की दस्तक के बाद भी इंद्रदेव की नाराजगी दूर नहीं हुई है. बदरा की बेरुखी के चलते पानी की किल्लत अब भी बनी हुई है. बारिश नहीं होने से फसलें सूखने लगी हैं. किसान परेशान है, जिसके चलते तनोडिया के ग्रामीणों ने इंद्रदेव को मनाने के टोना-टोटका किया, टोटके के लिए लकड़ी का मूसल बनाकर गोराजी व कालाजी भगवान को आपस में लड़ाते हैं, ताकि अच्छी बारिश हो.