आगर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री व पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद देबश्री चौधरी मंगलवार को आगर के नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंची. विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर में उन्होंने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ मात बगलामुखी की पूजा की. उसके बाद मंदिर परिसर में स्थित हवनकुण्ड में विशेष हवन भी किया.
केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी ने मां बगलामुखी का लिया आशीर्वाद - Union Minister Debashree Chaudhary
मंगलवार को नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी के दर्शन करने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी आगर पहुंची. जहां मंत्री ने पूरे विधि विधान से मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की.
![केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी ने मां बगलामुखी का लिया आशीर्वाद Union minister Debashree Chaudhary reached Maa Baglamukhi temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6118113-thumbnail-3x2-img.jpg)
पहली बार माता मंदिर पहुंची केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंश्चिम बंगाल से होने के नाते उनकी मातारानी में विशेष आस्था है. साथ ही कई सालों से उनकी मां बगलामुखी मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन करने की अभिलाषा थी. जो आज पूरी हो गई.
दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री मंदिर के पास स्थित स्वामी सांदीपेन्द्र आश्रम पहुंची, जहां उन्होंने 1008 स्वामी सांदीपेन्द्र महाराज से चर्चा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर पहुंचने पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्री देबश्री चौधरी का आत्मीय स्वागत कर स्मृति चिह्न भेंट किया.