मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर: सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग, बेरोजगार युवाओं ने सौंपा ज्ञापन - sought employment

सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम अधीक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे को एक ज्ञापन सौंपा है. पढ़िए पूरी खबर...

Unemployed youth submitted memor to CM in Agar
बेरोजगार युवाओं ने CM के नाम ज्ञापन सौंपा

By

Published : Sep 17, 2020, 1:21 AM IST

आगर मालवा। बुधवार को बेरोजगार युवा समिति के तत्वावधान में युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम अधीक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे को ज्ञापन सौंपा. जिसमें सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की है. ज्ञापन से पूर्व युवाओं ने छावनी नाका चौराहे पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ज्ञापन में बताया गया कि पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में ये युवा आत्महत्या जैसे कदम तक उठा रहे हैं. चुनाव से पूर्व सभी राजनीतिक पार्टियां रोजगार दिलाने के नाम पर युवाओं को झूठा आश्वासन देकर वोट हासिल कर लेती हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद युवाओं को कोई रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया जाता है.

वर्तमान में लाखों युवा बेरोजगार हैं. सरकारी विभागों में कई पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. युवा समिति ने ज्ञापन के जरिए युवाओं को रोजगार उप्लब्ध कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details