आगर। इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर सुसनेर से 15 किलोमीटर दूर स्थित लालाखेडी जोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में कार में सवार नलखेडा निवासी 4 लोगों में 3 घायल हो गए. सभी को सुसनेर के शासकीय अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. नेशनल हाईवे पर जगह-जगह डेंजर जोन बने हुए हैं, जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. मंगलवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस से सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर अखिलेश बागी ने उनका प्राथमिक उपचार किया.
इंदौर- कोटा नेशनल हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार कार, तीन यात्री घायल
आगर मालवा में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
घायल युवती का इलाज करते स्वास्थकर्मी
जानकारी के अनुसार नलखेडा निवासी 50 वर्षीय रमेश पाटीदार, वैभवी शर्मा और प्रियांशी जोशी रायपुर से नलखेडा लौट रहे थे. तभी अचानक लालखेडी जोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित हाेकर पलटी खा गई. इस हादसे में कार के मालिक सुरक्षित हैं, तो वहीं यह 3 लोग घायल हो गए. जिसमें एक पुरुष और 2 युवतियां शामिल हैं.