आगर मालवा। उज्जैन संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता ने गुरूवार को आगर मालवा जिले का भ्रमण किया. साथ ही विधानसभा उप चुनाव निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की, कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में संभागायुक्त शर्मा ने कहा कि आगर विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए जिले में प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए.
निर्वाचन आयोग ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उसका समय-सीमा में पालन हो. साथ ही उप निर्वाचन के लिए नियुक्त हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाए, मतदान केन्द्रों पर समय रहते ही सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं. वहीं उन्होंने कहा कि एफएसटी, एसएसटी दलों को क्रियाशील करें, इसके साथ ही दलों द्वारा की जा रही कार्रवाई की सतत मॉनीटरिंग भी की जाए. मतदाता जागरूकता के लिए अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियां की जाए, उन्होंने कहा कि चुनाव सभाओं की अनुमति आयोग के निर्देशानुसार ही दी जाए.
बैठक में आईजी गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन कार्यां में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए, सभी मतदान केन्द्रों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयोग के निर्देशानुसार पुख्ता इंतजाम किए जाए. साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अतिरिक्त बल की आवश्यकता होने पर पहले से व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. वहीं मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए कोटवारों की ड्यूटी लगाई जाए.
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पुलिस के माध्यम से अपराधियों पर जो भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाना है वह समय रहते करने के निर्देश दिए. आईजी गुप्ता ने निर्देश दिए कि आगर जिले में राजस्थान बॉर्डर की चैकपोस्ट पर वाहनों की निरन्तर चेकिंग की जाए, जिले में मादक पदार्थ और अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करना जरुरी है, दर्ज शिकायतों एवं निराकरण का व्यवस्थित रिकॉर्ड सभी थानों पर मेंटेन करें. इसके लिए अलग से पुलिस-अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए.