भारी बारिश के बाद उफान पर नदी-नाले, तेज बहाव में बहे दो युवकों की लाश बरामद - भारी बारिश
मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, आगर मालवा में नाले के तेज बहाव में दो युवक बह गये, जिनका शव कुछ किमी की दूरी पर अगले दिन रेस्क्यू टीम ने बरामद किया.
युवकों की लाश बरामद
आगर मालवा। जिले में बीती रात तेज बारिश होने के चलते दो अलग-अलग गांवों के युवक नाले के तेज बहाव में बह गए, क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन तबाह हो रहा है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है.