मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के बाद उफान पर नदी-नाले, तेज बहाव में बहे दो युवकों की लाश बरामद - भारी बारिश

मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, आगर मालवा में नाले के तेज बहाव में दो युवक बह गये, जिनका शव कुछ किमी की दूरी पर अगले दिन रेस्क्यू टीम ने बरामद किया.

युवकों की लाश बरामद

By

Published : Aug 4, 2019, 3:19 PM IST

आगर मालवा। जिले में बीती रात तेज बारिश होने के चलते दो अलग-अलग गांवों के युवक नाले के तेज बहाव में बह गए, क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन तबाह हो रहा है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

तेज बहाव में बहे दो युवकों की लाश बरामद
तनोडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढोंटी गांव निवासी जितेंद्र पिता बालचंद वर्मा 22 वर्ष उफनते हुए नाले को पार करने के दौरान बह गया. वहीं, सुमरखेड़ी गांव निवासी संतोष मालवीय अपनी किराने की दुकान पर जाते समय नाले में बह गया. दोनों युवकों के बहने की सूचना मिलते ही एसपी सविता सोहाने, कलेक्टर अभय गुप्ता सहित कोतवाली थाना प्रभारी अजित तिवारी और होमगार्ड दल मौके पर पहुंच गये. इसके बाद नाले में बहें युवकों की तलाश शुरू की गयी, लेकिन देर रात तक दोनों का पता नहीं चल सका.अगले दिन सुबह पुलिस व होमगार्ड की टीम ने दोनों युवकों की तलाश की. तब कहीं जाकर 1-2 किमी की दूरी पर दोनों युवकों के शव मिले. जिसके बाद शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details