मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टायर फटते ही पेड़ में जा टकराई पिकअप, दो की मौत - road accident

जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए. वाहन का टायर फटने से हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Two died due to tire burst
टायर फटने से दो की मौत

By

Published : Jun 27, 2020, 3:34 AM IST

आगर। पिकअप वाहन का टायर फटने से दो लोगों की मौत हो गई है. ये भीषण सड़क हादसा सुसनेर थाना क्षेत्र में हुआ है. जहां गुरूवार की शाम इंदोर-कोटा नेशनल हाइवे पर आमला गांव के पास एक पिकअप वाहन का टायर फटा और जाकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया. हादसे में हादसे में मौके पर ही दो लोगों राजू और विष्णु की मौत हो गई. पिकअप वाहन उज्जैन से सोयाबीन लेकर आ रहा था. वहीं घायल रमेश को गंभीर चोट आने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है.

टायर फटने से दो की मौत

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पिअकप में से मृत और घायलों को निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन के जरिए सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया. जहां एक ही हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है. हादसा होते ही पलटे हुए वाहन के चारों ओर लोगों की भीड़ लग गई और वाहन में सवार लोगों को बचाने की कोशिश की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details