मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा में सामने आए कोरोना के दो नए मामले, मरीजों का आंकड़ा 105 - agar malwa corona reports

आगर मालवा में कोरोना के दो नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 105 हो गई है. जिनमें से 83 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Two more corona patients surfaced in Agar Malwa
आगर मालवा में सामने आए कोरोना के दो और मरीज

By

Published : Aug 9, 2020, 3:27 PM IST

आगर मालवा। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में रविवार को दो नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, इनमें एक शहर के बस स्टैंड क्षेत्र और एक नलखेड़ा का निवासी है. इसके बाद अब जिले में कोरोना के कुल 105 मामले हो चुके हैं. दोनों मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. साथ ही मरीजों के घर के आसपात के क्षेत्र को नियमानुसार कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.


बता दें कि जिला मुख्यालय का बस स्टैंड जिले का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. यहां के कई दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में बस स्टैंड का काफी हिस्सा कई दिनों से सील है. वहीं रविवार को मिले नए मरीज के बाद कंटेंटमेंट एरिया का दायरा और भी बढ़ गया है. नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिले में 105 कोरोना मरीज हो चुके हैं, इनमें पांच की मौत हो चुकी है, 83 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 17 लोगों का इलाज कोविड सेंटर में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details