उफनते नाले में फसे दो युवक, हलक में अटकी जान, देखे वीडियो - बाढ़ में फंस गए
भारी बारिश के चलते जिले के सभी नदी नाले उफान पर है. पीपलोन गांव के पास दो युवक एक उफनते नाले में आई बाढ़ में फंस गए, जिन्हें दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद जिला मुख्यालय से पहुंची एक टीम ने रेस्क्यू किया.
![उफनते नाले में फसे दो युवक, हलक में अटकी जान, देखे वीडियो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4145877-thumbnail-3x2-agar.jpg)
पीपलोन गांव के समीप उफनते नाले में फसे दो युवक
आगर मालवा। भारी बारिश के चलते पीपलोन गांव के समीप दो युवक एक उफनते नाले में आई बाढ़ में फंस गए. करीब दो घंटे बाद जिला मुख्यालय से पहुंची रेस्क्यू टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया.
पीपलोन गांव के समीप उफनते नाले में फसे दो युवक