आगर मालवा। सैनिक नगर स्थित आनंद यादव के घर में दो युवक रिश्तेदार बनके बच्चा चोरी करने घुस आए. घर में बच्चे की देखभाल के लिए मौजूद बुजुर्ग महिला की सूझबूझ के कारण बच्चा तो बच गया, लेकिन चोर आभूषण और नगदी चोरी करके फरार हो गए.
आगर मालवा: बच्चा चोरी की कोशिश कर रहे बदमाशों पर भारी पड़ी बुजुर्ग महिला - crime
बुजुर्ग जमनाबाई की सूझबूझ के कारण सैनिक नगर स्थित आनंद यादव के घर में बच्चा चोरी घटना टल गई. हालांकि युवकों ने घर से 8 हजार रुपये नगदी व सोने ले आभूषण चुरा कर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर आनंद यादव व उनकी पत्नी रीना यादव सुबह 11 बजे अपने घर से किसी काम के सिलसिले में बाहर निकल गए. उन्होंने घर में बच्चे की देखभाल के लिए एक बुजुर्ग महिला रखी है, जो घटना के वक्त घर में मौजूद थी. बुजुर्ग महिला ने बताया कि करीब 12 बजे दो युवक बाइक से आए और अपने आप को आनंद का रिश्तेदार बताकर घर में घुस गए. दोनों युवक बुजुर्ग जमनाबाई से बच्चा छुड़ाकर भगने लगे, लेकिन बुजुर्ग जमनाबाई ने बच्चे को जोर से पकड़ लिया और दोनों को धक्का देकर भगा दिया. हालांकि दोनों युवकों ने चाकू की नोक पर घर मे रखे 8 हजार रुपये नगदी व सोने ले आभूषण चुरा लिए.
इसके बाद जमुनाबाई ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.