आगर मालवा।इंदौर-कोटा राजमार्ग पर ग्राम निपानिया के पास चलती यात्री बस के दरवाजे पर खड़े दो कंडक्टर गिर गए. हादसे में एक कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कंडक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गेट पर खड़े होकर कर रहे थे बातचीत
पुलिस ने बताया कि दोनों बस की गेट पर खड़े होकर बात कर रहे थे. तभी निपानिया के पास दोनों कंडक्टरों का संतुलन बिगड़ गया और दोनों एक साथ नीचे गिर गए. इस घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है.
वाहन चेकिंग के दौरान आरटीओ विभाग के आरक्षक पर चढ़ा कंटेनर, हालत गंभीर
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल कंडेक्टर के बयान पर पुलिस मामले की जांच करेगी.