मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा: कंटेनर ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल - कंटेनर ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर

आगर मालवा के ग्राम बापचा के पास कंटेनर और दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक कंटेनर के नीचे फंसा गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. वहीं एक बाइक सवार की मौत हो गई, और दो युवक घायल हो गए,.

Bump into container and bike
कंटेनर और बाइक में टक्कर

By

Published : Oct 12, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 4:10 PM IST

आगर।जिले के हाइवे पर ग्राम बापचा के पास कंटेनर और दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, सुसनेर की ओर से आ रहे एक कंटेनर ने दो बाइक पर सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

कंटेनर और बाइक में टक्कर

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश सरकार का कर्ज का आंकड़ा पहुंचा दो लाख करोड़ के पार, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

सड़क हादसे में कंटेनर के नीचे राहुल नामक युवक फंस गया था. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलवाई, जिसकी मदद से युवक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना में एक युवक की मौत हो गई है. दो युवकों को उज्जैन रेफर कर दिया गया है. सड़क हादसे के बाद कंटनेर चालक और अन्य स्टाफ मौके से फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details