आगर-मालवा। स्टेट हाईवे पर तनोडिया स्थित पेट्रोल पंप के पास रुई से भरे एक चलते ट्रक में आग लग गई. देखते-ही-देखते आग बढ़ती गई और ट्रक जलकर खाक हो गया.
रुई से भरे ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बची ड्राइवर और क्लीनर की जान - एमपी
तनोडिया स्थित पेट्रोल पंप के पास रुई से भरे एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक धू-धू कर जलने लगा, जिसके बाद हाईवे पर जाम लग गया.
घटना देर रात करीब 3 बजे की है. ट्रक में रुई भरकर उज्जैन से आगर लाई जा रही थी. तभी स्टेट हाईवे पर तनोडिया पेट्रोल पंप के पास ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक से उठती लपटों के देखकर ड्राइवर और क्लीनर ट्रक से कूद गए, जिससे उनकी जान बच सकी. ट्रक धू-धू कर जलने लगा, जिसे देखकर हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
पेट्रोल पंप कर्मचारी की सूचना पर तनोडिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था.