मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: पुलिसकर्मियों के लिए किया गया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन - agar malwa

पुलिसकर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रदीप पटेल ने पुलिसकर्मियों को चुनाव के दौरान पालन करने के लिए जरुरी निर्देश दिये.

प्रशिक्षण कार्यशाला

By

Published : Mar 29, 2019, 11:56 PM IST

आगर। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार शाम को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रदीप पटेल ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सतर्कता बरतने की सीख दी.

प्रदीप पटेल ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होती है तो संयम बरतते हुए उसका सामना करें. कोई आपराधिक गतिविधियां सामने आती हैं तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सुचित करें, ताकि मुसीबत से निपटा जा सके. वहीं एएसपी ने कहा हाईवे पर रात में गश्ती पर रहने वाले और चेकिंग पॉइंट पर रहने वाले पुलिसकर्मी रिफ्लेक्टर जैकेट जरूर पहने ताकि वाहन चालक पुलिसकर्मियों को दूर से पहचान सकें. इस दौरान कई अन्य निर्देशों को पालन करने के भी निर्देश दिये गए.

प्रशिक्षण कार्यशाला


बता दे, कार्यशाला के बाद जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित ग्राम गंगापुर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया. यह गांव अतिसंवेदनशील गांव माना जाता है. राजस्थान की सीमा से सटा होने के कारण आपराधिक गतिविधियों के साथ ही मादक पदार्थो की तस्करी भी बड़ी मात्रा में की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details