आगर-मालवा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में पहली और दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए आगर जिले के सुसनेर विकासखंड के 6 जन शिक्षा केंद्रों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें मास्टर ट्रेनरों के द्वारा शिक्षकों को बताया जा रहा है कि खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाई कैसे करवाएं.
शासकीय स्कूलों के बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण - 6 Jan Shiksha Kendras
सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में पहली और दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षा में सुधार के लिए आगर जिले के सुसनेर विकासखंड के 6 जन शिक्षा केंद्रों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बता दें हर सप्ताह आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण के तहत एक दिन कि ट्रेनिंग देने के बाद उक्त शिक्षकों के द्वारा तीन दिनों तक सीखी गई पद्धति से बच्चों को पढाया जाता है, साथ ही चौथे दिन उसका फीडबैक लेकर उसमें सुधार के प्रयास किए जाते हैं. मास्टर ट्रेनर शफिक मोहम्मद काजी ने बताया कि शिक्षकों को एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग (एबीएल) का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उन्हें हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषय पढ़ाने के आसान टिप्स बताए गए. जिससे विद्यार्थियों को सरल तरीके से समझाया जा सकें.
उन्होंने कहा कि एबीएल प्रणाली में रटन प्रणाली का प्रयोग नहीं कर बच्चों में किस तरह समझ विकसित करें इसके तरीके भी बताए जा रहे हैं. बीआरसी के एल मालवीय ने बताया कि सुसनेर विकासखंड के 6 संकुल केन्द्रों पर पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसका उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करना और शिक्षण संस्थाओं को बेहतर बनाना है. शासन का यह प्रयास काफी कारगार साबित हो रहा है. इससे बच्चों के शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार हो रहा है.