आगर मालवा। राज्य पोषित योजना के अन्तर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का विकासखण्ड स्तरीय आयोजन शासकीय संजय निकुंज में किया गया. इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरपीएस शक्तावत ने किसानों को उद्यानिकी फसलों की नई तकनीकी के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मल्चिंग, ड्रिप, स्प्रिंकलर और संरक्षित खेती से अच्छा उत्पादन किया जा सकता है.
उप संचालक उद्यानिकी ने भी दी किसानों को विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम में उप संचालक उद्यान अंतर सिंह ने किसानों को उद्यानिकी विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और राष्ट्रीय औषधीय पौधा मिशन सहित राज्य पोषित योजनाओं के बारे में बताया. उन्होनें खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए उद्यानिकी फसलों का उत्पादन करने और जैविक खाद्य बनाकर उपयोग करने के लिए कहा.