आगर मालवा। जिले के सुसनेर क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक बार फिर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारने की तैयारी की गई है. प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किए जा रहे किल काेरोना अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मंगलवार के दिन जिले के सुसनेर शहर में तहसील रोड स्थित शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी निशी सिंह, शासकीय अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर प्रेमनारायण यादव और दौलतराम मुजाल्दे के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा गया कि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाले इस किल काेरोना अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के जरिए घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी एक फार्मेट भी सर्वे करने वाले कर्मचारियों के द्वारा भरा जाएगा. इसमें परिवार के बीमार व्यक्ति की जानकारी भी दर्ज की जाएगी. यदि किसी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं तो एएनएम के द्वारा उसकी जानकारी सार्थक एप पर अपलोड की जाएगी. मंगलवार को इस प्रशिक्षण शिविर में सुसनेर विकासखंड के चार सेक्टर की 100 से भी अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेसिंग के साथ प्रशिक्षण दिया गया है.