आगर।किसी धार्मिक त्योहार के बाद मेला लगना तो आम बात है. लेकिन आगर मालवा में राष्ट्रिय पर्व के बाद हाट बाजार लगने की परंपरा है. प्रतिवर्षानुसार इस बार भी गणतंत्र दिवस के बाद पहले रविवार को छावनी झंडा चौक क्षेत्र में हाट बाजार लगाया गया. यहां पर एक दिन पहले ही फूटकर व हाथ ठेला व्यसायियों ने अपने स्थान चयनित कर रविवार को अपनी दुकानें लगाई.
गणतंत्र दिवस पारंपरिक हाट बाजार हर साल एक दिनके लिए लगता है हाट बाजार
आगर में प्रत्येक रविवार को हाटबाजार का दिन रहता है. हाट बाजार तहसील चौराहे तरफ लगाया जाता है. लेकिन शहर में गणतंत्र दिवस के बाद आने वाले प्रथम रविवार को हाट बाजार छावनी क्षेत्र में लगाने की परंपरा है. करीब 50 वर्षो से यह परंपरा जारी है. नगर पालिका एक दिन पहले मुनादी करवाकर व्यवसायियों व शहरवासियों को सूचना देता है.
लगी सभी प्रकार की दुकानें
बता दे कि, छावनी झंडा चौक में लगें हाट बाजार में मटका दुकानों के साथ ही सब्जी व वस्त्रों की दुकाने लगाई गई. हालांकि यहां खरीदी करने काफी कम लोग पंहुचे ऐसे में हाट बाजार फीका दिखाई दिया.