आगर मालवा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वह नियमों का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन भी लोगों के साथ सख्ती बरत रही है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
ऐसा ही कुछ देखने को मिला कृषि उपज मंडी में जहां अनाज व्यापारी खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. मंडी में अनाज की बोली लगाए जाने को लेकर मंडी प्रशासन ने बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए गोले बना रखे हैं, बावजूद इसके व्यापारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बना रहे हैं जो की काफी खतरनाक साबित हो सकता है.