मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपज खरीदी के दौरान जमकर उड़ाया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक - social distancing

कृषि उपज मंडी में सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, व्यापारी लगातार नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है.

Traders are not following social distancing
उपज खरीदी के दौरान जमकर उड़ाया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक

By

Published : May 15, 2020, 7:32 PM IST

आगर मालवा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वह नियमों का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन भी लोगों के साथ सख्ती बरत रही है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ऐसा ही कुछ देखने को मिला कृषि उपज मंडी में जहां अनाज व्यापारी खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. मंडी में अनाज की बोली लगाए जाने को लेकर मंडी प्रशासन ने बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए गोले बना रखे हैं, बावजूद इसके व्यापारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बना रहे हैं जो की काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

इस समय कृषि उपज मंडी में गेहूं की भरपूर आवाक हो रही है और गांवों से सैकड़ों की संख्या में किसान उपज बेचने के लिए केंद्र पहुंच रहे हैं. ऐसे में कृषि उपज मंडी में लोगों की भीड़ भी बढ़ रही है. हालांकि किसान जरूर थोड़ा बहुत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं, लेकिन व्यापारी लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं साथ ही कई व्यापारी बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं.

बता दें कि जिले में शुक्रवार को कई दुकानों को खोलने के लिए काफी छूट दी गई है, ऐसे में लोग भारी संख्या में बाहर निकल रहे हैं. साथ ही व्यापारी कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने आए मजदूरों के ट्रैक्टरों की छावनी नाके तक करीब एक किलोमीटर लंबी कतार लगाए हुए हैं जिससे लोगों को भी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details